Former Indian spinner and current commentator Murali Karthik has said that India should look to rest captain Virat Kohli and play Mayank Agarwal in his place for the second Test match against West Indies.The left-arm spinner said that India can afford to rest Kohli considering the comprehensive margin of victory in the first Test and this could also give a chance to Mayank to prove his credentials before the Australia tour.
वेस्टइंडीज जैसी कमजोर टीम को राजकोट टेस्ट में भारत ने पारी और 272 रनों की बड़े अंतर से मात दी। इसी जीत के साथ भारतीय टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढत बना ली है। राजकोट टेस्ट में 139 रनों की धमाकेदार पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली अगले टेस्ट में आराम ले सकते हैं। ऐसा कोहली का नहीं बल्कि पूर्व क्रिकेटर मुरली कार्तिक का मानना है। साथ ही उनकी जगह युवा मयंक अग्रवाल को टेस्ट डेब्यू करने का मौका देना चाहिए।
#INDvsWI, #hyderabadtest, #viratkohli, #mayankagarwal